Kavita Jha

Add To collaction

पार्टी वाली आइस्क्रीम हास्य कविता # वार्षिक कविता प्रतियोगिता -10-Mar-2022

पार्टी वाली आइस्क्रीम

********************



शादियों पार्टियों में


काॅफी और आइस्क्रीम की होती है


सबसे ज्यादा डिमांड

जो अपने घर में


कभी दूध वाली चाय भी


नहीं पीते हैं


पार्टी में तो


काॅफी जमकर पीते हैं
और
आइस्क्रीम तो दम तक खाते हैं

एक लिफाफा पकड़ा


वसूलते हैं कीमत पूरी


जमकर खाना


आइस्क्रीम कोल्डड्रिंक


चाट पापड़ी और काॅफी


पीते हैं

ऐसे ही पहुँचे


एक दिन एक पार्टी में


अपने शर्मा जी


एक लिफाफे में डाल


ग्यारह रुपये शगुन के
और


चले अपने पाँच बच्चों
और पत्नी संग


बन ठन कर

पत्नी भी थी तैयार पूरी सजधज कर


पहुँचे पार्टी में पकडा़या शगुन का लिफाफा


और
बच्चों को सिखाया


खाने के बाद
सभी फ्लेवर की आइस्क्रीम का लेना
तुम सब स्वाद


फिर ना जाने कब मौका मिले


सोच रहे थे मन ही मन शर्मा जी


***


कविता की हास्य कविता (सिर्फ हास्य व्यंग्य से काल्पनिक)
कविता झा 'काव्या कवि'

#लेखिनी वार्षिक कविता

   6
2 Comments

Seema Priyadarshini sahay

11-Mar-2022 04:30 PM

😀😀मजेदार

Reply

Lotus🙂

11-Mar-2022 11:49 AM

Nice

Reply